बीकानेर hellobikaner.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि नालों की सफाई करने से पहले इन पर हुए अतिक्रमण पर रैडक्रास का निशान लगाए तथा अतिक्रमियों से कहे कि वे अपने अतिक्रमण स्वंय हटाए अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु गठित विभागीय समन्वय समिति के सदस्यों से नालों पर हुए अतिक्रमण और नालों की सफाई के संबंध में की गई कार्यावाही की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए समझाईश करें तथा अतिक्रमण हटाने के दौरान की विडियोग्राफी करवाई जाए। जिन लोगों ने नालों पर अति¬क्रमण कर रखा उन्हें अतिक्रमण हटाने की पूर्व में सूचना दी जाए। उन्होंने नगर विकास न्यास के अभियन्ता से कहा कि नालों की सफाई के लिए नगर निगम को 2 प्रोक्लोन मशीन उपलब्ध कराएं। अगर प्रोक्लोन मशीन इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के पास स्पेयर है तो उनसे लेकर निगम को उपलब्ध करवाए अन्यथा किराए पर मशीन लेकर उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि जहां तक हो नालों की सफाई मशीन से ही करवाई जाए। उन्होंने कहा कि बुधवार से ही नालों की सफाई कार्य शुरू कर दिया जाए।
कमेटी में शामिल प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम, नगर विकास न्यास एवं आर.यू.आई.डी.पी.के तकनीकी अधिकारियों ने सूरसागर, रथखाना, बारदाना गली, सर्किट हाउस पुलिया, शिशु चिकित्सालय पीबीएम अस्तपाल, सादुल काॅलोनी तक के नाले और इन पर हुए अतिक्रमणों का मौके पर निरीक्षण करने के बाद जिला कलक्टर को बताया कि जिन नालों की सफाई बिना अतिक्रमण हटाए सफाई की जा सकती है,बुधवार से ही सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम और यूआईटी के तीन दल ने नालों पर हुए अतिक्रमणों की रिपोर्ट शीघ्र ही प्रस्तुत करेगी। बारदाना गली में 20 से 25, सर्किट हाउस से अमरसर कुआं तक 15, अमर कुआं से शिशु चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल तक मोटे तौर पर 20 से 25 अतिक्रमण चिन्हित किए गए है, जिन पर बुधवार को रेड क्रास के निशान लगा दिए जाएगें।
बुधवार को इन नालों की होगी सफाई-
ढोलामारू के आगे से मेजर पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए सर्किट हाऊस पुलिया तक अंडर ग्राउंड नाले की सफाई का कार्य शुरू होगा। ऐसे ही आई हास्पिटल के सामने के नाले की सफाई तथा सूरसागर से सदर थाने तक के नाले की सफाई कार्य शुरू होगा। नाले की सफाई के दौरान मानव संसाधन के साथ साथ जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर आदि लगाए जाएंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ,समिति के सदस्य मंगलाराम पूनिया उपायुक्त (पूर्व ) नगर निगम, ललित ओझा अधीक्षण अभियंता नगर निगम, अभिषेक गहलोत उपायुक्त (पश्चिम) नगर निगम ,भंवरू खां अधिशाषी अभियन्ता नगर विकास न्यास, नवनीत कुमार जैन अधिशाषी अभियन्ता सीएडी, अनुराग शर्मा सहायक अभियन्ता आर.यू.आई.डी.पी.उपस्थित थे।