hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर। भारतीय रेल के कर्मचारी भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे है। बीकानेर में आज जारी हुई कोरोना जाँच दूसरी रिपोर्ट की लिस्ट में एक साथ 81 पॉजिटिव केस सामने आए है उसमे 29 वर्षीय रेलवे कर्मचारी (टिकट चैकर) भी पॉजिटिव बताया जा रहा है। ऐसे में संक्रमण का और अधिक खतरा बढ़ गया है।

बीकानेर में आज अब तक87 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके है। वहीं सुबह एक कोरोना पॉजीटिव महिला की मृत्यु भी हुई।

अभी आए 81 केस बीकानेर के पुगल रोड, आचार्य चौक, गोगा गेट के पास, रत्तानी व्यासो का चौक, गोलछा चौक, बागड़ी मौहल्ला, डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, गोपेश्वर बस्ती, 187 MH, हनुमान हत्था, रानी बाज़ार, महावत पूरा बीकानेर, श्याम वाटिका गंगाशहर, MDV कॉलोनी, जिन्ना रोड, पुरानी पी जी गर्ल्स collage, डागा चौक, जस्सूसर गेट, भटडो का चौक,  F 386 MDV कॉलोनी, लाली बाई पार्क, रघुनाथसर कूंआ, भाटो का बास, करमीसर, नत्थूसर बास, महानंद मंदिर, किराडू बगेची, मजिसा बारी, घोबी धोरा, नगर निगम, पाबू बारी, रानीसर बास, श्री डूंगरगड, बीछवाल,  देशनोक, रेलवे टिकट चेक स्टाफ,  खारा  क्षेत्रों से सामने आए है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page