बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बीकानेर में प्रतिदिन कोरोना से संक्रमित मरीज सामने आ रहे है। CMHO डॉ. B L मीणा ने बताया सोमवार को आई पहली रिपोर्ट में 30 पॉजिटिव केस सामने आए थे।अभी आई रिपोर्ट में 11 नए पॉजिटिव केस सामने आए है बीकानेर में आज अभी तक कुल 41 केस सामने आ चुके है।
बीकानेर में अब तक कुल 2677 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
30 सितंबर तक सभी यात्री ट्रेनें रद्द, इस पर रेलवे ने कहा ये सही नहीं …. पढ़ें पूरी खबर
अभी आए 11 पॉजिटिव बीकानेर के धोबी धोरा, हनुमान हत्था, गंगाशहर, जेएनवी कॉलोनी, बलभ गार्डन, एम पी कॉलोनी, बागड़ी मौहल्ला, पवनपूरी और फड बाजार क्षेत्रों से है।
इससे पहले आए 30 पॉजिटिव बीकानेर के मुरलीधर, जय नारायण व्यास कॉलोनी, हनुमानहत्था, पारीक चौक, जोशीवाड़ा, माजीसा की बारी, नोखा, बारह गुवाड़, गोगागेट, पूगल रोड, रामपुरा मोहल्ला, सुभाषपुरा, पिंक मॉडल स्कूल, रानीबाजार, माजीसा का बास, छींपो का मौहल्ला क्षेत्रों से थे।