बीकानेर hellobikaner.com राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकानेर पर कार्यरत पब्लिक हेल्थ मैनेजर, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा नियमितीकरण एवं समान काम समान वेतन की मांगों को लेकर दिनांक 25 अगस्त 2020 से सामूहिक अवकाश पर हैं। जिलाध्यक्ष सुखदेव ओझा बताया की आज एनयूएचएम संघ बीकानेर ने बीकानेर
जिलाध्यक्ष सुखदेव ओझा बताया की आज नेशनल हेल्थ मिशन के तहत कार्यरत प्रबंधकीय संविदा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया, संविदा कर्मियों ने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि संविदा कर्मियों को जल्द नियमित किया जाएगा साथ ही उनमें विथ वेतन विसंगतियों को लेकर भी चली आ रही समस्याओं को समाधान करने का वादा किया था परंतु आज तक एनयूएचएम प्रबंध के कार्मिक पब्लिक हेल्थ मैनेजर व अकाउंटेंट कम जो कि कोरोना महामारी में फ्रंटलाइन कोरोनावरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं जिनका मानदेय 8000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक का है इतने कम वेतन में घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है जिसके चलते एनयूएचएम संविदा कर्मियों का मनोबल टूट चुका है उन्होंने बताया कि ज्ञापन देकर संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में उचित समाधान करने की मांग की है।
ओझा ने बताया की सामूहिक अवकाश का आज 12 दिन है और प्रतिदिन की तरह शांति पूर्वक विभिन्न गतिविधियां द्वारा हमारी मांगों को लेकर आयोजित की जा रही है आज 12 दिन बाद भी सरकार द्वारा हमारी बातें नहीं सुनने पर बीकानेर एनयूएचएम टीम द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रतिदिन की भांति धरना दिया गया और सरकार द्वारा हमारी संवेदना को “ना देखा, ना सुना, ना ही कुछ बोला” का एक गतिविधि द्वारा अहिंसात्मक संदेश दिया गया और हमारी मांगों हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। प्रदर्शन में तपन व्यास, रोहित, कैलाश, निर्मल, मनोज गोयल, मनोज देराश्री, रितेश उपस्थित थे।