Share

बीकानेर hellobikaner.com कोरोना महामारी के दौरान बीकानेर जिले में चिकित्सा सेवाओं विशेषकर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम अस्पताल में व्यवस्थाओं को लेकर आमजन को जो निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जिससे जिले में  जन आक्रोश लगातार बढ़ रहा है इस वैश्विक महामारी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु आज विधायक सुमित गोदारा जिला कलेक्टर नमित मेहता व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ से मिले ।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर से मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जो निम्न है :
* सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज एवं संबंध चिकित्सालय में सभी विभागों में अभी वर्तमान में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सुबह ही राउंड लिया जाता है , वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उन्हें निर्देश दिए जाएं की शाम को भी वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा राउंड लिया जाए

* कई विभागों के आउटडोर में वरिष्ठ चिकित्सकों का पूरे समय आउटडोर में न बैठना व रेजिडेंट के द्वारा ही कार्य करना भी महामारी में व्यवस्थाओं पर प्रश्नवाचक लगा रहा है ।

* कोरोना महामारी में भी सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटलों में जाकर ऑपरेशन करना व हजारों से लाख रुपए लेने की निरंतर शिकायतें आना भी व्यवस्थाओं पर प्रश्नवाचक है सरकार संबंधित विभागाध्यक्ष को भी इसके लिए पाबंद करें व जिम्मेदारी तय करें और ऐसे चिकित्सकों को सरकारी नौकरी से बर्खास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई भी करें ।

* पीबीएम अस्पताल में स्थाई अधीक्षक नियुक्त किया जाए और यदि चिकित्सकों द्वारा अधीक्षक पद भार लेने में रुचि न हो तो प्रशासक नियुक्त किया जाए ।

* कोरोना महामारी की आड़ में निजी लैब द्वारा आमजन को खुलेआम लूटा जा रहा है । पीबीएम अस्पताल में सोनोग्राफी की दो महीने आगे की तारीख दी जा रही है , जिससे ग्रामीणों को व आमजन को निजी लैब में जांच करानी पड़ती है। कहीं सोनोग्राफी की दर 1200 है तो उसी बीमारी के लिए सोनोग्राफी की दर 1500 कहीं 2000 और शाम 6:00 बजे के बाद तो 2500 रुपये तक लेते हैं।

प्राइवेट लैब द्वारा कोई भी जांचों  की रेट निर्धारित नहीं है ना ही मरीज को बिल ना ही रसीद दी जाती है शुल्क देने के बाद भी मरीजों के साथ कुछ लैबो द्वारा दुर्व्यवहार भी किया जाता है।

प्राइवेट लैब संचालकों को पाबंद किया जाए कि समस्त जांचों की रेट डिस्प्ले की जाए इसके लिए जिला स्तर पर सीएमएचओ के नेतृत्व में कमेटी बनाकर कार्रवाई की जाए।

लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन दिया इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आज से पीबीएम हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दोनों टाइम राउंड लिया जाएगा तथा सारे विभागों के आउटडोर में वरिष्ठ चिकित्सकों को बैठने के लिए पाबंद किया जाएगा यह दोनों आदेश जिला कलेक्टर ने प्रभावी रूप से लागू करने के लिए कहा। गोदारा ने कहा की अगर इस समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो जनता जन आन्दोलन पर उतर आएगी।

जिला कलेक्टर ने विधायक सुमित गोदारा को कहा कि निजी लैब संचालकों को जांचो व सोनोग्राफी  जो P NC DT एक्ट के तहत भी आती है , उसके लिए CMHO को आदेश दिए जाएंगे की लैब संचालकों द्वारा रेट लिस्ट डिस्प्ले हो व मरीजों को बिल व रसीद दी जाए ।

विधायक सुमित गोदारा की मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से हुई वार्ता में मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ ने कहा की चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर यदि कोई आपरेशन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उसके विभागाध्यक्ष की भी जिमेदारी होगी ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page