दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कुछ लोग काढ़े का सेवन कर रहे हैं। आयुष मंत्रालय ने भी काढ़ा पीने की सलाह दी है। काढ़ा सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं बढ़ाता है बल्कि कई तरह से स्वस्थ रखने में मदद भी करता है। लेकिन कुछ दिनों से कुछ ऐसी ख़बरें आ रही है की काढ़ा पीने से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं।
इस सभी खबरों को विराम लगाने और फेक न्यूज़ बताते हुए आयुष सचिव वैद्यराज राजेश कटोच ने कहा है कि काढ़ा पीने से कोई नुकसान नहीं है, नियमित रूप से आप काढ़ा पी सकते हैं। आयुष सचिव वैद्यराज राजेश कटोच ने एक वीडियो जारी कर या सन्देश दिया।