Share

बीकानेर hellobikaner.com पिछले कुछ दिनों से महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट बंद पड़ी है। काफी छात्रों को परेशानी हो रही है।

हम आपको बता दें हाल ही में B.com, B.A फाइनल इयर की परीक्षाएं समाप्त हुई है। 5 अक्टूबर से M.A फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू हुई है और 8 अक्टूबर BEd फाइनल इयर की परीक्षाएं शुरू होनी है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर के पूरे महीने में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होनी है और ऐसी स्थिति में वेबसाइट के बंद रहने से स्टूडेंट्स को दिशा-निर्देश सहित अन्य जानकारी का आभाव हो सकता है।

परीक्षाओं के समय में स्टूडेंट्स को कई जानकारियों की जरुरत होती है उसके लिए इस कोरोनाकाल में वेबसाइट ही एक जरिया रहता है। कई स्टूडेंट्स ने वेबसाइट बंद होने की शिकायत हैलो बीकानेर तक पहुचाई।

https://youtu.be/23rPzLVdvtU

महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के फोजा सिंह ने हैलो बीकानेर को बताया है की वेबसाइट पर सर्वर की प्रॉब्लम चल रही है जिसपे काम चल रहा है जो आज शाम तक ठीक हो सकती है। सिंह ने बताया की बच्चों को अगर एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में कोई परेशानी आ रही है तो उसके लिए वो http://www.univindia.net/mainpage.php  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page