सवाई माधोपुर hellobikaner.com राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला के उपखण्ड क्षेत्र बौली की सीमा में संचालित अवैध बजरी परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए ग्राम शिशोलाव में स्थापित चेक पोस्ट पर शिक्षकों को उप जिला मजिस्ट्रेट बौली, जिला सवाई माधोपुर ने आदेश जारी कर ड्यूटी पर लगाया गया था।
आदेश के अनुसार पोस्ट पर उपस्थित रहकर शिक्षकों को अवैध बजरी परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम के लिए पुलिस जाप्ते के साथ निगरानी के साथ परिवहन के साधनों की गणना कर रिकार्ड रखने को भी कहा गया था।
यह गलत है, शिक्षकों को इस तरह के कामों में नहीं लगाया जा सकता, संबंधित जिला कलेक्टर से बात करके इस आर्डर को निरस्त करा दिया गया है @rajeduofficial pic.twitter.com/XaEo4Od2oI
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 15, 2020
इस पर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज ट्विट कर बताया कि यह गलत है, शिक्षकों को इस तरह के कामों में नहीं लगाया जा सकता। मंत्री डोटासरा ने संबंधित जिला कलेक्टर से बात कर आर्डर को निरस्त करवाया।
आदेश निरस्त ✅ https://t.co/bpk7Bht8zy pic.twitter.com/szhCV55NEL
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 15, 2020