बीकानेर abhayindia.com रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवा होंगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने बताया कि गाडी संख्या 02323 हावड़ा-बाडमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 6 नवम्बर 2020 से 27 नवम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 18.50 बजे रवाना होकर रविवार को 07.20 बजे बाडमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02324 बाडमेर-हावडा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11 नवम्बर 2020 से 2 दिसम्बर 2020 तक (04 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को बाडमेर से 15.55 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 06.10 बजे हावड़ा पहुॅचेगी।
बीकानेर : कोरोना से जुड़ी अफवाहें और भ्रांतियां वायरल की तो होगी कार्रवाई : डॉ बी एल मीणा
यह रेलसेवा मार्ग में आसनसोल, धनबाद जक्शन, कोडरमा, गया जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेन्ट्रल. दिल्ली. रेवाड़ी. सादुलपुर. चूरू. रतनगढ. सुजानगढ. लाडनूं. डीडवाना. छोटी खाटू. जोधपुर. समदड़ी, बालोतरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।