बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने केंद्र सरकार से भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना उड़े देश का आम नागरिक ‘उड़ान’ के तहत बीकानेर से जयपुर, जैसलमेर, बेंगलूरू, कोलकाता, मुम्बई के लिए सस्ती हवाई सेवा जल्द से जल्द शुरु करने की मांग की है।
मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ व उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश के उन शहरों को उड़ान से जोडऩे की योजना बनाई गयी है जहां एयरपोर्ट तो है लेकिन सेवाएं नहीं के बराबर हैं। इससे बीकानेर अछूता नहीं है, हालांकि वर्तमान में बीकानेर के नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए जरुर एक फ्लाइट है लेकिन इसके अलावा कोई अन्य शहरों के लिए कोई हवाई सेवा नहीं है।
जानकारी के अनुसार फिक्की द्वारा पूर्व में एक सर्वे किया था जिसमें राज्य के बीकानेर और जैसलमेर शहर को हाई पोटेंशियल माना गया था। सोनी ने बताया कि वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस अनलॉक चल रहा है और ट्रेनें भी गिनती मात्र की ही बीकानेर से चल रही है। इसके लिए बीकानेर से जयपुर, जैसलमेर, बेंगलूरू, कोलकाता, मुम्बई जैसे बड़े शहरों के लिए फ्लाईट संचालित होनी चाहिए।