बीकानेर hellobikaner.in बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संयुक्त आयकर आयुक्त बीकानेर एस के शर्मा द्वारा सभी औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के उद्योगपतियों/व्यापारियों व आम नागरिकों को समाजसेवा की दृष्टि से नर सेवा नारायण सेवा के भाव की जागृति लाते हुए बताया कि ठण्ड शुरू हो गई है।
आप सभी से गुज़ारिश है कि आप जब भी रात में अपनी कार या अन्य वाहनों से कहीँ बाहर जायें तो अपने पुराने कपड़े, स्वेटर और कम्बल अपने साथ रख लें। जहाँ भी आपको कोई बच्चा, बुजुर्ग या ज़रूरतमंद ठण्ड से ठिठुरता मिले तो आप उस जरूरतमंद को वह दे दें। आपका यह एक कदम उठाने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। और विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी के मौसम में ही कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने की आशंका रहती है और यदि हम किसी मानव मात्र को सर्दी से बचाने में सफल होते हैं तो यह साक्षात प्रभु सेवा समान कार्य होगा ।