नागौर। नागौर के जायल में गुरुवार सुबह बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां तीन नकाबपोश बदमाशों ने ग्रामीण बैंक के मैनेजर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 15 लाख रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे CCTV में कैद हो गई। फुटेज में तीन नकाबपोश बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बदमाश अपने साथ पहले से ही एक झोला लाए थे जिसमें रखकर वे लूट की रकम लेकर भाग गए।
पुलिस के अनुसार वारदात सुबह 10 बजे जायल क्षेत्र के तरनाऊ गांव स्थित ग्रामीण मरुधर बैंक की है। बैंक के खुलने के कुछ देर बाद ही बाइक से तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। बदमाश सीधे मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर भंवरलाल बैठे हुए थे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें केबिन में बंद करके बंधक बना लिया।
बैंक में कुछ अन्य कर्मचारी भी आ गए थे। एक बदमाश ने उन सभी को भी गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाश सीधे कैशियर के पास गए और वहां कैश में रखे हुए 15 लाख रुपए लूटकर भाग गए। बदमाश कैश लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास की सडक़ों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है। इसके अलावा, बैंक मैनेजर और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना के बाद पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है।