Rotary Club Bikaner

Rotary Club Bikaner

Share

बीकानेर hellobikaner.in रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से संबंधित साहित्यकारों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 रखी गई है।

क्लब अध्यक्ष रोटे. विनोद दम्मानी ने बताया कि ‘‘कला-डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार’’ 51,000/- का प्रथम पुरस्कार राजस्थानी साहित्यकार के संपूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व को आधार मानते हुऐ प्रतिवर्ष दिया जाता है। 21 हजार रुपये का ‘‘खीवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार’’ राजस्थानी गद्य साहित्य की (कहानी, नाटक, उपन्यास, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र, व्यंग्य, लघुकथा आदि) पिछले 10 वर्ष में छपी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जायेगा। ‘‘बृज-उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य’’ पर (गीत, गजल, दोहा, छंद, चैपाई, मुक्तक छंद, डिंगल, गीत आदि) आधारित पुस्तक को दिया जायेगा।

पुरस्कार समिति के संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस पुरस्कार हेतु राजस्थानी भाषा का प्रत्येक साहित्यकार आवेदन कर सकता है चाहे वो भारत में कहीं भी निवास करें। पुरस्कार समारोह से पहले दिन राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों से विषय के पक्ष विपक्ष में प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। प्रतिभागियों के विजेता छात्र/छात्राओं को आयोजन स्थल पर ही उसी दिन पुरस्कृत किया जाता है।

समारोह संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि साहित्य के पुरस्कार और सम्मान पुरस्कार की घोषणा के साथ निर्णायकों के नाम घोषित होंगे। पुरस्कार पाने वालों विद्वानों को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शानदार समारोह में चैक, शाॅल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया जायेगा। आवेदन रोटरी क्लब द्वारा निर्धारित प्रारूप व नियमावली के आधार पर भरकर रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता, 160, नागणेची पवनपुरी, बीकानेर – 334003 को आवेदन अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक भी भेजा जा सकता है। कोरोना काल के मध्यनजर आवेदन ई-मेल [email protected] से भी भेजा जा सकता है एवं चार पुस्तकें पृथक रूप से डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। आवेदन प्रारूप व नियमावली ई-मेल [email protected] से भी प्राप्त किया जा सकता है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page