खेल डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट को याद करें तो भारत ने न जाने फील्डिंग में कितने कैच छोड़े थे जिसकी वजह से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कहते कहावत है की गलतियों से तो सीखा जाता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का एक भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया। लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 38 रन की पारी खेली। टीम इंडिया ने टॉस गंवाने के बाद पहले सेशन में कमाल की गेंदबाजी की है। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की कसी हुई गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में महज 195 रन ही बना सकी।
भारत को पहले तो 195 के स्कोर तक पहुचना होगा उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने रनों का पहाड़ खड़ा करना पड़ेगा।ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है।
पहले ही ओवर में ओपनर मयंक अग्रवाल मिशेल स्टार्क की गेंद पर IBW आऊट हो गए। पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है। शुभमन 28 रन बनाकर जबकि पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।