बीकानेर hellobikaner.in लूणकरनसर फुलदेसर में पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आत्माराम कड़वासरा के निवास पर आयोजित नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहे।
मेघवाल ने सभा को सम्भोदित करते हुवे कहा की आने वाले कुछ सालों में लूणकरनसर विधानसभा की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा की लूणकरनसर क्षेत्र में पोटाश का सबसे बड़ा भंडार मिला है। लूणकरनसर में कारखाने खुलेंगे स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेंगा। मोदी सरकार द्वारा नए कृषि कानून से किसानों को लाभ मिलेगा।
कांग्रेस सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है। मेघवाल ने कहा प्रधानमंत्री आवास् योजना से गांव में गरीबों को आवास से फायदा पहुंचा राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में हर ग्राम पंचायत में टारगेट घटा दिए और महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से हर घर मे गैस चूल्हा मिला तथा पंडित दीनदयाल योजना से गांव ढाणियों में बिजली पहुंचाने का काम किया एवं केंद्र की अनेक योजनाओं के बारे में बताया।
लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने सभा को सम्भोदित करते हुवे नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जनता के विश्वास पर खरा उतरने को कहा । इस अवसर पर लूनकरनसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सारस्वत, बीकानेर उप प्रधान प्रतिनिधि रामनिवास कस्वां, आत्माराम कड़वासरा, सावंतराम पचार, हनुमानमल वेद जी.प.स. धर्मपाल ज्याणी राजू धतरवाल राजुदास स्वामी महावीर गाट, प.सदस्य भीयाराम मेघवाल, राकेश नायक, जितेंद्र गोदारा, बाबूलाल लेघा, गोपाल नाथ, रामनिवास मेघवाल, सरपंच महेंद्र धतरवाल, जामसर सरपंच इमरान खान, सरपंच कमला कड़वासरा आदि जनप्रतिनिधियो का सम्मान किया गया।