hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share
बीकानेर hellobikaner.in  नगर निगम बीकानेर व कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसी उद्देश्य से वार्ड नंबर 24 श्रीरामसर स्थित सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया।
कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कनैह्यालाल भाटी ने बताया की शिविर का उद्घाटन कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक राजकुमार किराडू ओम सोनगरा पार्षद मुकेश पंवार गौरी शंकर गहलोत के कर कमलों से हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी।
शिविर में  लोगों का उत्साह चरम पर था और वहां आए आने वाली भीड़ को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का संकल्प किया गया। कन्हैया लाल भाटी ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत 40 महिलाओं ने आवेदन किया दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 45 लाभार्थियों ने आवेदन किया सोसायटी  की प्रदेश प्रभारी उमा सुथार ने बताया कि शिविर में आने वाले लाभार्थियों को फ़ोटो स्टेट ऑनलाइन फार्म सेंट्रल नोटेरी आय प्रमाण पत्र की सुविधा नि:शुल्क दी गई बैंक खाता भी मौके पर खोले गये।
उमा सुथार ने बताया की संस्था द्वारा आगामी 8 जनवरी को वार्ड नंबर 1 भादू मार्केट ,9 जनवरी को वार्ड नंबर 2 में लिटिल पब्लिक स्कूल , 11 जनवरी को वार्ड नंबर 3 में सामुदायिक भवन बाबा रामदेव जी मंदिर के पास  12 जनवरी को वार्ड नंबर 4 में सामुदायिक भवन चांदमल जी बाग के पास  तथा 13 जनवरी को वार्ड नंबर 5  जवाहर स्कूल में आगामी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में सेवाएं देने वालों में प्रमुख अर्चना नांगल, इंदु कुमार राठौड़ दीपशिखा अरोड़ा  मेघराज भाटी  आकाश सांखला प्रदीप स्वामी पन्नालाल सोलंकी मूलचंद पवार सांवरलाल पवार लोकेश पवार सरवण गहलोत विशाल गहलोत कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से प्रेम गहलोत अनंत श्रीमाली अशोक कच्छावा मुरली गहलोत मनोज सोलंकी  ताहिर हुसैन पार्षद शिव शंकर बिस्सा ओथ कमिश्नर दिनेश कुमार अचार्य ने अपनी सेवाएं दी।
योजना के तहत 3 लाख  वार्षिक आय के शहरी गरीब परिवार इसका लाभ उठा सकते हैं इसमें मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड बैंक पासबुक पासपोर्ट फोटो व आय प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page