बीकानेर hellobikaner.in आज बजरंग नगर बीकानेर महानगर की श्री राम जन्म भूमि की समर्पण समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया गया जिसमें बजरंग नगर अभियान समिति पालक अंगद जी सह संयोजक, रामेंद्र जी संयोजक, राकेश जी विश्व हिंदू परिषद महानगर प्रचारक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बीकानेर महानगर कार्यवाह श्रीमान उमेश जी भी उपस्थित रहे। श्रीमान अंगद जी ने गीत और परिचय के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में माननीय हितेश जी ने बताया की 492 वर्ष परीक्षा ले रहा संघर्ष अब समाप्ति की ओर है बीकानेर से हजारों में संघर्ष में शामिल हुए हैं। मंदिर निर्माण की संकल्पना के साथ बहुत से लोगों ने अपना बलिदान दिया है समस्त कारसेवकों के बलिदान की पूर्ति और उनका आज सपना पूरा हो रहा है। आज संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है की अयोध्या पूरे विश्व की सांस्कृतिक धरोहर बनने जा रही है हम सौभाग्यशाली हैं कि अपने पूर्वजों के द्वारा देखे गए सपनों को साकार होता देख रहे हैं।
रामायण काल के प्रसंगों का वर्णन करते हुए राम नाम की महिमा का वर्णन किया और सभी कार्यकर्ताओं को हनुमान बनने का आग्रह किया और कहा हनुमान बनकर सभी कार्यकर्ता वातावरण राम मय करते हुए और राम नाम की महिमा का गान करते हुए राम यज्ञ में अपनी पूरी शक्ति का प्रयोग करें। आज प्रत्येक स्थान पर वातावरण राम मय हो गया है। विश्व के अनेक देशों के लोग राम यज्ञ में अपना समर्पण करने को तैयार है हमें प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर सबको राम मंदिर हेतु समर्पण के लिए प्रेरित करना है सभी युवा और कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हो ऐसी अपेक्षा है धन के साथ तन और मन का भी समर्पण करें।
कार्यक्रम में पार्षद सुधा आचार्य, पूर्व पार्षद मांगीलाल जी, दुर्गा शंकर जी हर्ष चुन्नीलाल जी नगर कार्यवाह लक्ष्मीनारायण जी सह नगर कार्यवाह, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश जी ओझा पूर्व जस्सूसर मंडल अध्यक्ष विजय जी उपाध्याय मंडल महामंत्री दिनेश जी सांखला, योग गुरु दीपक जी शर्मा एवं राकेश जी ओझा उपस्थित रहे।