बीकानेर hellobikaner.in वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ को आज एक वर्चुअल कार्यक्रम में भुवालका जनकल्याण ट्रस्ट का प्रतिष्ठित मरुधारा सम्मान अर्पित किया गया। अपने समय के उद्योगपति और समाजसेवी अभिमन्यु भुवालका की स्मृति में स्थापित यह सम्मान उनके पुत्र अजीत भुवालका ने प्रतीकात्मक रूप से सम्मान अर्पित किया। सम्मान राशि के रूप में आचार्य को 41000 रुपये का चेक दिया गया।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में मधु आचार्य ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज की नींव उसकी लोक संस्कृति में होती है। लोक संस्कृति जितनी समृद्ध होती है, उतना ही समाज समृद्ध होता है। आचार्य ने कहा कि यह सुखद है कि राजस्थानी समाज जहां भी जाता है, अपनी संस्कृति साथ रखता है। मरुधारा संस्था की महिलाओं ने कोलकाता में जिस तरह से लोक कला और संस्कृति के संरक्षण के लिए जिस तरह कार्य कर रही है, वह न सिर्फ प्रेरक है बल्कि वरेण्य है। इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन मरुधारा की सचिव माधुरी बागड़ी ने किया।