बीकानेर/नोखा hellobikaner.in बिश्नोई समाज के सबसे बड़े तीर्थस्थल मुकाम मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने वारदात का सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्भेश्वर भगवान के मुकाम मंदिर में 10 जनवरी की मध्य रात्रि में नकबजनी की वारदात के गम्भीरता को मध्यनजर रखते पुलिस महानिरीक्षक रैंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व उपपुलिस अधीक्षक वृत नोखा के निकिट सुपरविजन में पुलिस टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
मौके की सीसीटीवी फोटोज प्राप्त की गई व टॉवर बीटीएस ली गई। थाना इलाके के पूर्व नकबजनो से पूछताछ की गई व सीसीटीवी फोटोज दिखाये गये तो उन में से एक नकबजन की पहचान पुलिस थाना खींवसर के प्रेमनगर गांव के रहने वाले शातिर नकबजन महेन्द्र उर्फ डूंगर जाति नायक निवासी प्रेमनगर खींवसर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल लॉकेशन, प्राप्त कॉल डिटेल के विश्लेषण व मूखवीर खास प्राप्त सूचना के आधार पर शातिर नकबजन महेन्द्र उर्फ डूंगर को डिटेन कर थाना पर लाया गया।
जिससे तकनीकी तरीके से पूछताछ कर अन्य आरोपीयो को भी नामजद किया गया व तलाश के लिए अलग-अलग टीम को रवाना कर शंकर गिरी निवासी बिरावा जालौर, सुभाष उर्फ भींयाराम नायक निवासी प्रेमनगर खींवसर, महेन्द्र उर्फ डुंगरराम नायक निवासी प्रेमनगर नागौर उक्त तीनो आरोपियो से पूछताछ की गई तथा अन्य स्थानों की उपलब्ध चोरी के पुराने फोटोज के आधार पर उनके द्वारा कई चोरीयां व नकबजनीयां किया जाना स्वीकार किया गया।
मोटाराम नायक, डूंगर उर्फ महेन्द्र नायक, राजू उर्फ राजिया नायक, शंकरगिरी व सुभाष नायक सातिर नकबजन है जो मंदिरो में ही नकबजनी करने के आदी है उक्त सभी नकबजन द्वारा अलग अलग समय में मंदिरो में छतर व गले से नगदी चुराने के आदी है जिनके खिलाफ विभिन्न थानो में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। वारदात में उपयोग किये जाने वाले औजार- नकबजनी की वारदात के दौरान ताला आदि काटने के लिए कटर व लोहे की रोड का उपयोग करते है।
पुलिस महानिरीक्षक रैंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकिट सुपरविजन में उपपुलिस अधीक्षक महोदय वृत नोखा द्वारा अरविन्दसिंह शेखावत थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रेमकुमार आरपीएस, जगदीशसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक, सुश्री सुमन परिहार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, रामेश्वरलाल हैडकानि नोखा, श्रवणकुमार जसरासर, नरेन्द्रसिह कानि जसरासर, रामस्वरूप कानि नोखा, देवाराम कानि नोखा, कैलाश कानि नोखा, हेमसिंह कानि नोखा।
https://www.youtube.com/watch?v=uIldsiLGaRQ&t=12s