ECB, Bikaner

Share

बीकानेर hellobikaner.in अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ECB कॉलेज के मुख्य द्वार पर वेतन समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर छठे दिन भी ईसीबी कार्मिक धरने पर रहे।

 

रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि पिछले छः दिन के धरने में कक्षाओं के बहिष्कार साथ आज विधायकों, सांसदों व उच्च अधिकारीयों को ईसीबी तथा राजस्थान के हड़ताली कमचारियों ने 50000 से ज्यादा व्हाट्सएप मेसेज किये। रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने बाते कि वेतन समस्या के स्थायी समाधान के लिए नेताओं को जागरूक करते हुए मांग कीगयी कि इस मुद्दे को सक्षम स्तर पर विधानसभा में उठाकर समाधान करवाया जाए।

 

उन्होंने बताया की उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, पॉलिटेक्निक शिक्षा इत्यादि सभी महाविद्यालय पूर्ण सरकारी स्तर पर सचालित होते हैं तथा विद्यार्थियों को नोमिनल फीस अदायादी करनी पड़ती है l जबकि यदि कोई इंजीनियरिंग डिग्री करता है तो लगभग एक विद्यार्थी को फीस के रूप में लगभग चार लाख रूपए अदा करने पड़ते हैं, जो की गलत है, उन्हें भी सरकारी महाविद्यालयों में नोमिनल फीस पर सरकार को एडमिशन देना चाहिए l धरने स्थल पर आज डॉ. राधा माथुर, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. अभिषेक किलक, गणेश सिंह, हरीश ओझा, भारत चुरा, ओम प्रकाश इत्यादि ने सम्बोधित किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page