File Photo

Share

बीकानेर hellobikaner.in मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुमार कश्यप ने बताया कि वर्तमान में बीकानेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज पुराना भवन, पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर सहित शहर के सभी डिस्पेंसरी और आयुष्मान भारत से सम्बंध 6 निजी चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में समस्त सीएचसी तथा चिन्हित पीएचसी में टीकाकरण करवाया जा सकता है ।निजी अस्पतालों में एम एन हॉस्पिटल, जीवन रक्षा, वरदान, श्री कृष्णा न्यूरो स्पाइन, डीटीएम तथा श्रीराम हॉस्पिटल शामिल है। इन निजी अस्पतालों में अधिकतम ढाई सौ रुपए का शुल्क देकर वैक्सीनेशन करवाया जा सकता है।

डाॅ कश्यप ने बताया कि निजी और सरकारी क्षेत्र के हेल्थ केयर वर्कर्स, राजस्व , निगम, पुलिस, होमगार्ड, पी आर आई के फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण की सुविधा दी गई है। साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के 20 गंभीर बीमारियों के पेशेंट भी टीकाकरण के लिए करवा सकते हैं ।टीकाकरण के लिए जाते समय सम्बंधित को फोटो पहचान पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा।

यह खबर भी पढ़ें : मंत्री डॉ. कल्ला ने इसलिए जताया मुख्यमंत्री गहलोत का आभार

https://youtu.be/nHl_t76z4is

About The Author

Share

You cannot copy content of this page