बीकानेर hellobikaner.in राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय BSF, बीकानेर का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इस बार का वार्षिकोत्सव नवाचारों को समर्पित रहा जिसमें स्टडीबेस के को-फाउंडर आशीष आहूजा व शिक्षक हुकम चंद चौधरी द्वारा छात्रों हेतु स्टडीबेस ऐप लॉन्च किया गया, जिससे छात्रों को ऑनलाइन स्टडी की सुविधा मिल पाएगी साथ ही अभिभावक भी छात्रों की हर गतिविधि को ऐप के द्वारा ट्रैक कर सकेंगे।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह शेखावत द्वारा विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन का उद्घाटन किया गया जिससे अध्यापकों व छात्रों की अब बायोमैट्रिक उपस्थिति हो पाएगी और प्रतिदिन अभिभावकों को छात्रों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की सूचना मैसेज के द्वारा उनके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवर लाल पंवार ने बताया कि बायोमेट्रिक उपस्थिति व स्टडीबेस ऐप लॉन्च करने वाला राजस्थान का पहला सरकारी विद्यालय है और हमारा प्रयास है कि छात्रों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाई जा सके।
यह खबर भी पढ़ें : मंत्री डॉ. कल्ला ने इसलिए जताया मुख्यमंत्री गहलोत का आभार
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह द्वारा की गई व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष विशनाराम, आशीष आहूजा, संदीप महला, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, संतोष मित्तल, विजय गहलोत थे। कार्यक्रम का संचालन सुनीता कच्छावा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।