Share

बीकानेर hellobikaner.in कोविड 19 टीकाकरण महा अभियान के अंतर्गत सोमवार से पुलिस, होमगार्ड, आरएसी तथा बीएसएफ के जवानों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज मिलना शुरू हो जाएगी। सोमवार को जिले भर में 6 प्राइवेट सहित कुल 70 टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगेंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार जिन्हें पहली डोज लगे 28 दिन हो चुके हैं उन्हें दूसरी डोज देने पर फोकस किया जा रहा है। साथ ही सभी वर्गों सहित बुजुर्गों का टीकाकरण भी चलेगा।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस लाइन डिस्पेंसरी, बीछवाल डिस्पेंसरी व तिलक नगर डिस्पेंसरी में गृह विभाग के लिए विशेष रुप से कोवैक्सीन की दूसरी डोज देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रेलवे अस्पताल लालगढ़ में भी विशेष रूप से कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए टीकाकरण केंद्र बनाया गया है।

 

यूपीएचसी इंदिरा कॉलोनी व यूपीएचसी नंबर 4 की टीम को पुलिस लाइन डिस्पेंसरी पर तैनात किया गया है इसलिए उनकी संबंधित डिस्पेंसरी पर कोविड टीकाकरण नहीं होगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, डायबिटिक सेंटर, मेडिकल कॉलेज, एसडीएम जिला अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन फ्रंट लाइनर्स को पहली डोज लगे 28 दिन पूरे हो गए हैं वह सभी दूसरी डोज के लिए सोमवार को टीकाकरण केंद्र पहुंचेंगे। इसीके साथ पहली बार आए लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज भी लगती रहेगी। अगले दिन यानिकि मंगलवार को सिर्फ सेकंड डोज के लिए ही सत्र लगाए जाएंगे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page