Share

बीकानेर hellobikaner.in रानीबाजार स्थित परिवार सेवा क्‍लीनिक का नाम अब स्‍त्री क्‍लीनिक के रूप में परिवर्तित हो गया है। इसकी घोषणा आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई।

क्‍लीनिक की संचालिका सुपर्णा मेहता ने क्‍लीनिक का परिचय देते हुए बताया कि परिवार सेवा संस्‍था एक राष्‍ट्रीय स्‍तर की गैर सरकारी संस्‍था है, जो 1978 से प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में काम कर रही है। संस्‍था पिछले 42 वर्षों से प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य एवं यौन स्‍वास्‍थ्‍य, मां और शिशु स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार नियोजन, शिक्षण और प्रशिक्षण कर क्षमता निर्माण के क्षेत्र में सेवाएं दे रही हैं।

उन्‍होंने संस्‍था के उददेश्‍य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि “अपनों जैसी देखभाल” के साथ हमारी संस्‍था स्‍वास्‍थ्‍य, जनसंख्‍या और विकास से संबंधित चुनौतियों को महिलाओं, पुरुषों, किशोर-किशोरी और बच्‍चों के साथ उच्‍च गुणवतायुक्‍त सेवाएं देते हुए जीवन स्‍तर में बढोतरी कर रही है।

उन्‍होंने बताया कि हमारी संस्‍था भारत के 11 राज्‍यों में 31 स्‍त्री क्‍लीनिक के माध्‍यम से ऐसी प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है जो कि आम आदमी की पहुंच से दूर न हो।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page