हनुमानगढ़ hellobikaner.in हनुमानगढ़ ज़िला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन कोविड-19 वैक्सीनेशन और कोरोना रोकथाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा की कोरोना रोकथाम को लेकर पुलिस, प्रशासन और चिकित्साधिकारी संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करें। वीसी के दौरान कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ने कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए है।
– ज़िला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ले रहे हैं VC
– सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिए जा रहे हैं निर्देश
– 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित करने के निर्देश
– जिन विभागों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई, उन्हें लगवाने के दिये निर्देश
– पंचायती राज विभाग में 31% कार्मिकों ने ही लगवाई है दूसरी डोज
हनुमानगढ़ ज़िला कलेक्टर ज़ाकिर हुसैन ले रहे हैं VC
@DiprHanumangarh pic.twitter.com/GgIh2FPTkk— Hello Bikaner (@hellobikaner) March 18, 2021
– पुलिस में 48% और राजस्व में 55% ने ही लगवाई है दूसरी डोज
– इन विभागों में दूसरी डोज 100% लगवाने के दिये निर्देश
– कोरोना रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
– अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट लगाने के निर्देश
– पंजाब, हरियाणा से आने वालों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट चेक करने व रजिस्टर मेंटेन के दिए निर्देश
– आपसी समन्वय से कार्य करने के भी दिए निर्देश
– सभी स्कूल में कोरोना गाइड लाइन की पालना के निर्देश
– मंदिर मस्जिद, विवाह समारोह में भीड़ रोकने के दिये निर्देश
– बिना मास्क वालों के चालान काटने के दिये निर्देश