जयपुर hellobikaner.in प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर चिंताजनक हो रहे हालात के मद्देनजर शुक्रवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ बातचीत कर संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए राय लेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार दोपहर ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि पूरे देश में कोरोना महामारी का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है और कई राज्यों में हालात चिंताजनक हो रहे हैं। कोरोना की इस उभरती हुई सैकेंड पीक के खतरे से हमें प्रदेशवासियों को बचाना है। आज शाम 7.30 बजे निवास पर वीसी के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्म गुरुओं, सामाजिक संगठनों, एक्टिविस्ट्स और विशेषज्ञ डॉक्टर्स आदि के साथ मीटिंग कर विचार-विमर्श करेंगे एवं राजस्थान में सबकी राय से क्या फैसले किए जा सकते हैं ये तय करेंगे। सभी पक्षों को साथ लेकर और आपसी समन्वय के साथ ही हम अब तक कोरोना से जंग को सफलतापूर्वक लड़ पाए हैं और आगे भी सभी के सहयोग से बेहतरीन प्रबंधन करेंगे।
बीकानेर में कोरोना की हुई वापसी, एक साथ 17 पॉजिटिव मरीज आये सामने, देखें लिस्ट
इसलिए आज शाम 7:30 बजे निवास पर वीसी के माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दलों, धर्म गुरूओं, सामाजिक संगठनों, एक्टिविस्ट्स और विशेषज्ञ डॉक्टर्स आदि के साथ बैठक में चर्चा करेंगे एवं राजस्थान में कोरोना पर काबू पाने के लिए जरूरी कदमों पर विचार करेंगे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2021
लॉकडाउन के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना को लेकर दोबारा धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते कई दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से इजाफा हुआ है।