Share

बीकानेर hellobikaner.in कोरोना एडवाइजरी की अवलेहना करने वाले प्रतिष्ठानों एवं लोगों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम के जांच दलों द्वारा कार्यवाही करते हुए 7 हजार 600 रुपये के चालान काटे गए।

निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से दो जांच दल गठित किए गए। इस समूची कार्यवाही के नोडल अधिकारी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया और उपायुक्त पंकज शर्मा को नियुक्त किया गया। इनमें से राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार को रानी बाजार एवं स्टेशन रोड पर सघन कार्यवाही की।

इस दल द्वारा रिलायंस डिजिटल तथा विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ एक-एक हजार रुपये, होटल मरुधर, अवरिका रेस्टोरेंट, रिलायंस मार्ट, एएसजी हाॅस्पिटल तथा रिबोक शो रूम के खिलाफ पांच-पांच सौ रुपये तथा गोयल एम्पोरियम के खिलाफ एक सौ रुपये का चालान किया गया। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 9 लोगों के विरूद्ध चालान किए गए। गौरी ने बताया कि निगम के जांच दलों द्वारा यह कार्यवाही सघन रूप से की जाएगी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page