बीकानेर hellobikaner.in कोरोना संक्रमण की वजह से बच्चों की शिक्षा पिछले साल की तरह प्रभावित हो रही है।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस सत्र में भी कक्षा 6 व 7 के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं होगी। उन्हें सीधे आगे की कक्षाओं के लिए क्रमोन्नत किया जा रहा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों एवं जिला समान परीक्षा योजना के संयोजकों को निर्देश जारी किए है।
इसके अनुसार कक्षा क्रमोन्नति की शासकीय स्वीकृति के अनुरुप बोर्ड कक्षाओं (8,10 व 12वीं) के अतिरिक्त अन्य कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन, कक्षा क्रमोन्नत प्रावधान के अनुसार वर्तमान सत्र में कक्षा 6 से 7तक के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि के बाद स्मईल, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखे कार्यक्रम में किए गए आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा के लिए 15 अप्रेल से क्रमोन्नत किए जाएंगे।
इसके लिए किसी प्रकार की परीक्षा नहीं होगी। लेकिन जिस विद्यार्थी के दोहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित विद्यालय में ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए, चाहे वो प्रवेश आरटीई के प्रावधान के अनुरूप आयु अनुसार शपथ पत्र के आधार पर किया गया हो। गौरतलब है कि कक्षा 1 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों को पहले ही क्रमोन्नत किया जा चुका है।