न्यूयॉर्क hellobikaner.in दुनिया में सबसे बड़ी चीज पैसा नहीं होती, बस यही सन्देश देने के लिए न्यूयॉर्क में शख़्स की मृत्यु होने के बाद उसकी कमाई के सारे पैसे गली में उड़ा दिए गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 27 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया।
कोरोना महामारी के चलते न्यूयॉर्क में एक मृत्यु हो जाती है। उसकी आखरी इच्छा थी की जीवन में उसके द्वारा कमाए गए सारे पैसे पैसे गली में उड़ा दिए जाएँ ताकि लोगों को यह पता चले कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है पैसा नहीं।
कोरोना से न्यूयॉर्क में एक शख़्स की मृत्यु होती है। उसने इच्छा थी कि उसके न होने पर उसके कमाए पैसे गली में उड़ा दिए जाएँ ताकि लोगों को यह पता चले कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है पैसा नहीं। pic.twitter.com/fU6dVGpPtr
— Bhisham Singh IPS (@BhishamSinghIPS) April 17, 2021
ट्विटर पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है डीसीपी क्राइम दिल्ली के भीष्म सिंह IPS ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है ये सख्स कौन है इसकी जानकारी वीडियो में नहीं दी गयी है लेकिन ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक सख्स एक थैले में से लगातार पैसे की गद्दिया निकाल कर उसे हवा में उछाल रहा था और आस पास के लोग उन पैसों को उठा रहे थे।