जयपुर hellobikaner.in शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में राज्य में 19 अप्रेल से 3 मई तक लागू जनअनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत विभाग के शिक्षकों व कार्मिकों के कार्य संचालन बाबत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि विभाग में कार्यरत शिक्षक व कार्मिक अब मुख्यालय पर रहते हुए घर से ही कार्यों का निस्तारण करेंगे। अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत या कोविड-19 से संबंधित दायित्व निर्वहन कर रहे अथवा भविष्य में लगने वाले कार्मिक एवं शिक्षक इस निर्देश के दायरे से बाहर रहेंगे तथा अपना कार्य अनवरत जारी रखेंगे। ‘वर्क फ्रॉम होम’ के दौरान सभी शिक्षाकर्मी अपना मोबाइल ऑन रखेंगे और प्राप्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत निर्मित निगरानी समिति में नियुक्त संस्था प्रधान कार्यालय में उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का सम्पादन करेंगे।