बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान प्रदेश जीप-कार टैक्सी एकता यूनियन ने कोरोना काल में नवाचार करते हुए कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान यदि किसी वाहन चालक की आवश्यकता हो तो यूनियन की ओर से वाहन चालक अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे।
यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष सुरेशचन्द्र गुर्जर, प्रदेश महामंत्री श्रीनाथ पाठक व प्रदेश संगठन मंत्री हीराराम विश्नोई ने इस संबंध में आज जिला कलेक्टर नमित गुप्ता से मिलकर उन्हें इस संबंध में एक पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया है कि बीकानेर शहरी क्षेत्र में कुल 23 ड्राइवर्स व नोखा क्षेत्र के 4 ड्राइवर्स ने इस संबंध में अपनी सहमति सौंपी है। यूनियन ने कहा कि यह सेवा यूनियन की तरफ से तो पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी लेकिन यदि किसी सरकारी कार्य के लिए गाडिय़ों की आवश्यकता होतो यूनियन की ओर से वाजिब दामों में गाडिय़ां उपलब्ध करवाई जाएंगी।