CMHO डॉ ओ.पी. चाहर

Share

बीकानेर hellobikaner.in औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे जिले के कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ.पी. चाहर ने कोविड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संख्या 4 में लगवाई। नर्सिंग कर्मी द्वारा उन्हें को-वैक्सीन का शॉट दिया गया।

 

डॉ चाहर ने यूपीएचसी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्मिकों की सराहना की। डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ जिबरान द्वारा क्षेत्र में चल रहे घर-घर सर्वे अभियान, सैम्पलिंग तथा टीकाकरण की प्रगति से अवगत कराया गया।

 

नर्सिंग अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि यूपीएचसी 4 पर अब तक 13000 से ज्यादा का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यूपीएचसी संख्या 4 ने को-वैक्सीन के स्थाई केंद्र के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। डॉ चाहर ने तुरंत प्रभाव से कोविड-19 सैंपलिंग व ब्लैक फंगस सर्विलांस बढ़ाने तथा बच्चों में संक्रमण पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लेखाकार मनोज गोयल व पीएचएम तपन व्यास सहित कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page