बीकानेरhellobikaner.in, आज केन्द्रीय राज्य संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पीबीएम हाॅस्पिटल बीकानेर में एसबीआई फाउंडेशन व युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 100 बेड क्षमता के कोविड केयर हाॅस्पिटल का शुभारंभ किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मौके पर एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।
केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन तथा युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से 2.47 करोड़ रू. की लागत से 100 बेड़ क्षमता के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर हेतु मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाये गये है। पूर्व में भी केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी के आग्रह से एसबीआई द्वारा 14 लाख रू. की लागत से वंटीलेटर एवं संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाए गए थे, जो आने वाली कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लडने में लाभदायी सिद्ध होंगें तथा बीकानेर की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगें और आश्वस्त किया की इन समस्त सुविधाओं से बीकानेर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुदृढ़ होगा और भविष्य में भी किसी भी उपकरण एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता हाने पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
इस मौके पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने बीकानेर की जनता के नाम अपना संदेश दिया कि अर्जुनराम मेघवाल एवं एसबीआई फाउंडेशन के प्रयास से पीबीएम हाॅस्पिटल में जो मेडिकल उपकरण स्थापित किये गये है वह निश्चित रूप से आने वाले समय में बीकानेर की जनता की मेडिकल सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेंगे। ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एसबीआई फाउंडेशन एवं युवराज सिंह फाउंडेशन के सम्पर्क मे थे।
Thank you 🙏🏻 @YOUWECAN #Mission1000Beds https://t.co/MPWo6jQVOo
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 25, 2021
100 बेड क्षमता के कोविड केयर हाॅस्पिटल का शुभारंभ मौके पर पीबीएम हाॅस्पिटल अधिक्षक परमेन्द्र सिरोही, एसपी मेडीकल काॅलेज प्रींसिपल मुकेश आर्या, डाॅ. सुरेन्द्र वर्मा, एसबीआई बैंक डीजीएम श्री सुशील कुमार, हरीश राजपाल एजीएम, अनिल शाह एजीएम, एम एनएल पुरोहित, मनोज सैनी, लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा, बीकानेर शहर पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. सत्य प्रकाश आचार्य, बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, मोहन सुराणा, अशोक बोबरवाल, अरूण जैन, डिपी पच्चिसिया, दीपक गहलोत, अर्जुन कुमावत, राजकुमार पारीक, प्रकाश बारूपाल, हजारी महाराज, मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, आनंद व्यास, इंद्र राव जी, सुमन छाजेड एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।