विधानसभा क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकासः विधायक गौड़
श्रीगंगानगर, hellobikaner.in गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर को जोड़ने वाली व शहर की मुख्य सड़कों का सुदृढीकरण एवं नवीनीकरण के साथ-साथ नाली निर्माण व सीवरेज ड्रेनेज के कार्य को भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
गौड़ श्रीगंगानगर में सत्यम नगर काॅलोनी में नाली निर्माण के कार्य का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित नागरिकों को संबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर शहर को विकसित करने के लिये किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है। सड़कों का विकास, नालियों का विकास के साथ-साथ सीवरेज व ड्रेनेज का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे शहर व गलियों का पानी की निकासी समुचित तरीके से हो सके। वर्षा के समय में भी नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न रहे।
राजकुमार गौड़ ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आमजन ने कोरोना काल में सरकारी गाईडलाइन का पालन किया। सभी नागरिकों के आपसी सहयोग से हम दूसरी लहर को रोकने में कामयाब हुए हैं और कोरोना को मात दी है, लेकिन अभी भी कोरोना गया नहीं है, इसलिए गाईडलाइन की पालना जरूरी है, ताकि तीसरी लहर को रोका, सीमित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सीय संस्थाओं में सुविधाओं में बढ़ोतरी की है लेकिन सावधानी व सर्तकता से ही इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।
गौड़ ने बताया कि पिछले दो वर्षों में लगभग सौ करोड़ रूपये की राशि से सड़कों का निर्माण विधानसभा क्षेत्रा गगानगर में किया गया है। शहर के साथ लगने वाले गांवों में भी सड़कों का विकास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण पर 5 करोड़ रूपये की राशि व्यय कर सड़कों का निर्माण किया गया है तथा गंगानगर विधायक की अभिंशषा पर 5 करोड़ रूपये की राशि से विभिन्न सड़के और बनाई जायेगी। श्री गंगानगर शहर के मुख्य मार्ग जिनकी लम्बाई 30 किलोमीटर, की स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये गये है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाली सड़कों का भी नवीनीकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर सरपंच संदीप नाथ, पूर्व सरपंच नरेन्द्र घनघस, मनिन्द्र मान, मुकेश सेठी, सुभाष सेतिया, लादू राम, सुभाष, शेलेन्द्र, पार्षद दीपक मिढ्ढा, पदम कौशिक, सचिन शारद, रिंकू, बंटी सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व सत्यम नगर के नागरिक उपस्थित थे।