जयपुर hellobikaner.in अपनी पसंदीदा ईको-टूरिज्म लोकेशन पर सेल्फी लेकर आपके पास पुरस्कृत होने का अवसर है। राजस्थान वन विभाग और राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टेक ए डेल्फी कॉन्टेस्ट यह मौका लेकर आया है।
वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) अरिजीत बनर्जी ने बताया कि 27 सितंबर को वल्र्ड टूरिज्म डे के अवसर पर यह कॉन्टेस्ट शुरू किया जा रहा है। टेक ए डेल्फी के तहत आमजन राजस्थान में अपनी पसंदीदा ईको-टूरिज्म लोकेशन पर जाकर सेल्फी ले सकते हैं। इस सेल्फी को वन विभाग की सोशल मीडिया टीम से शेयर करना होगा। उक्त सेल्फी को वन विभाग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी टैग कर भेजा जा सकता है।
बनर्जी ने बताया कि यह कॉन्टेस्ट 31 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगा। उसके बाद श्रेष्ठ 3 आवेदनों को वन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक सप्ताह की सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को मीडिया पर भी दिखाया जाएगा। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में टेक ए डेल्फी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर राजस्थान की ऎतिहासिक और प्राकृतिक धरोहर से सम्बंधित जागरूकता को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें।