BSNL

hellobikaner.com
Share

बीकानेर hellobikaner.in (चंद्रशेखर जोशी) इंटरनेट आज सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। व्यापार में पैसों के लेन-देन से लेकर वस्तुओं के क्रय-विक्रय के लिए भी आजकल इंटरनेट का उपयोग किया जाता है। बीकानेर के कुछ हिस्सों में BSNL फाइबर इंटरनेट की सेवाएं आज दिन भी से बंद पड़ी है। जानकारी के अनुसार केबल कटने की वजह से BSNL फाइबर इंटरनेट प्रभावित हुई है।

आज सुबह 11 बजे से शहर के कुछ ईलाकों में इंटरनेट सेवा बाधित चल रही है, जिसके चलते इन इलाकों के कईं ईमित्र केन्द्र सहित जनमानस के टेलीफोन, फाईबर इंटरनेट और मोबाईल से जुड़ी सेवाएं बाधित रही है। लोकल सर्विस प्रोवाईडर रवि पारिक ने हमें बताया कि कोटगेट के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य चल रहा है और इसी कार्य के दौरान भूमि के अन्दर बिछी फाईबर इंटरनेट की केबल कट गयी। उन्होंने बताया कि इन केबलों से जुड़े टेलीफोन, फाईबर कनेक्शन बंद हो गये हैं।

 

इस संदर्भ में हमने इसी कार्य से जुड़े विभाग के तकनीकी जानकार मदन पूरी से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस प्राईवेट संस्था के माध्यम से यह कार्य हो रहा है उन्होंने हमारे किसी तकनीकी जानकार से सामंजस्य नहीं बिठाया जिसके फलस्वरूप यह समस्या पैदा हुई। अगर वे हमसे सामंजस्य बिठाते तो कोई भी केबल नहीं कट पाती। अब केबल का एक सिरा तो मिल गया है लेकिन दूसरा नहीं मिल रहा है जिस कारण यह समस्या बनी रहेगी और संभतया कल ही इसका समाधान हो सकता है। जब तक केबल ठीक न हो तब तक इससे जुड़े ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खबर लिखे जाने तक इन्टरनेट शुरू नहीं हुआ था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page