सादुलपुर hellobikaner.in (मदनमोहन आचार्य) राजगढ़ से चलकर वाया बहल जाने वाली सड़क से गांव भाकरां बालाण सड़क पर भाकरां में सड़क बीच में लगभग बीते 5 वर्षों से एक गहरा गड्ढा बना हुआ है।
जिसमें आम राहगीर ग्रामीण तथा स्कूलों में जाने वाले शिक्षक एवं बच्चे इस गड्ढे से काफी परेशान है काफी शिक्षक एवं बच्चे इससे चोटिल हो चुके काफी बार पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचित कर दिया गया लेकिन स्थानीय कर्मचारी अपनी हठधर्मिता के चलते बाज नहीं आ रहे काफी बार राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन शिकायत निवारण का टालमटोल करके जवाब दे दिया जाता है लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है बारिश के दिनों में तो समस्या और भी गंभीर हो जाती है।
सरपंच रामनिवास मितड समाजसेवी नेतराम मेहरा ने बताया कि इसी सड़क पर रामपुरा पिलानी खैरू बड़ी खैरु छोटी बिराण बालाण कामाण भोजाण आदि गांवो को जोड़ती है अगर समय रहते विभाग ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा तथा स्थानीय अधिकारियों को जगाना होगा अत: सभी ग्राम वासियों की मांग है कि जल्द से जल्द भाकरां बालाण सड़क की ओर ध्यान दिया जाए।