श्रीगंगानगर hellobikaner.in राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल हनुमानगढ़ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इंडिया ग्लू एण्ड फर्टीलाईजर मिल हनुमानगढ़ जंक्शन को नियमों की पालना नहीं करने एवं प्रदूषण फैलाने के कारण बिजली-पानी का कनेक्शन काटने व मिल को बंद करने के निर्देश दिये है। क्षेत्राीय कार्यालय के अधिकारियों ने लगातार मिल रही शिकायतों एवं प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड के निर्देशों की पालना नहीं करने के कारण यह कार्यवाही की गई है।
क्षेत्राीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्राण मंडल अमित सोनी ने बताया कि गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के होटल संचालक, चिकित्सालयों, फैक्ट्रियों को प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड एवं पर्यावरण मंत्रालय के नियमों की पालना करनी होगी। जो संस्थान प्रदूषण फैला रहे है, उनके विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। चिकित्सीय संस्थानों द्वारा जैव चिकित्सीय अपशिष्ट का विधिवत निस्पादन नहीं करने, फैक्ट्रियों, होटल द्वारा प्रदूषण फैलाने तथा नियमों की पालना नहीं करने पर कार्यवाही की जायेगी। जो संस्थान प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड की बिना एनओसी के संचालित करने तथा गंदा पानी व हवा से प्रदूषण को दूषित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।