hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज चौके और छक्कों की आतिशबाजी देखने को मिलेगी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज भारत और टी-20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड आमने सामने होने जा रही है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज पहला टी-20 मुकाबला खेला जायेगा।

भारतीय टीम के लिए यह बड़ा महत्वपूर्ण मैच होने जा रहा है। भारत के लिए राहुल द्रविड़ बतौर कोच अपना डेब्यू करने जा रहे वही रोहित शर्मा भी टी-20 फॉर्मेट के लिए पूर्णकालीन कप्तान के रूप में डेब्यू कर रहे है। आकड़ों के हिसाब से न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है।

क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। क्युकी दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंदबाजी करना आसन नहीं रहेगा, फील्डिंग करने में भी काफी परेशानी हो सकती है।

मैच से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा झटका 

भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले ही न्यूज़ीलैंड खेमे से झटका देने वाली खबर आई है। दरअसल, मेहमान टीम के कप्तान केन विलियमसन अब पूरे टी-ट्वेंटी सीरीज में खेलने नहीं उतरेंगे। ऐसे में अब उनकी जगह टिम साउदी को टीम की कमान सौंपी गई है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पुष्टि की है कि विलियमसन को टेस्ट सीरीज़ की तैयारी के लिहाज से टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page