चूरू,जितेश सोनी। स्थानीय प्रतिभा नगर के श्री श्याम मन्दिर का 42 वां वार्षिकोत्सव आयोजन को लेकर मंदिर को विधूत लाइटों से बाबा श्रीश्याम के दरबार को रंग-बिरंगे फुलों से सजाया गया। मंदिर के पुजारी सन्तोष बुढाढरा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में रात्रि मंगलवार को श्री बालाजी भक्त मण्डल द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा। दिनांक 22 फरवरी को हवन किया जायेगा। दिनांक 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे श्रीश्याम अखण्ड ज्योति पाठ होगा। पाठ का वाचन कलकत्ता के शिव कुमार जालान (शिबुजी) करेंगे। पाठ में दिल्ली के कलाकारों द्वारा सजीव झांकी के साथ नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन होगा, तथा बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया जायेगा। दिनांक 24 फरवरी को दोपहर 3 बजे मंदिर प्रांगण से निशान यात्रा व शोभायात्रा निकलेगी जो पंचमूखी बालाजी मंदिर, गढ चैराहा, सफेद घण्टाघर, सुभाष चैक, सब्जी मण्डी, भाईजी चैक, ओझा मार्ग, सोति भवन, प्रतिभा नगर होते हुये श्रीश्याम मंदिर पहुंचेगी। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुभक्तों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर श्रीश्याम प्रभू का दर्शन कर पुण्य के भागी बने।