hellobikaner.in

hellobikaner.com
Share

बीकानेर hellobikaner.in  नाल थाना क्षेत्र के बहुचर्चित हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। नाल पुलिस ने इस केस में आरोपित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने इस  हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए एक स्पेशल टीम गठित की थी।

एएसपी अमित कुमार के सुपरविजन व सीओ पवन भदौरिया के निर्देशन में सीआई विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नाल थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी प्रताप बस्ती निवासी 32 वर्षीय आदिल पुत्र मोहम्मद सलीम व चौखूंटी निवासी 25 वर्षीय अख्तर हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। दोनों को बुधवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

थानाप्रभारी चारण ने बताया कि आदिल व मृतका निशा दोनों ही प्रताप बस्ती में रहते थे। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। आदिल ने पुलिस को बताया है कि वह जानता था कि निशा शादीशुदा है। लेकिन निशा उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी।

बारबार पैसे की मांग कर उसे ब्लैकमेल कर रही थी। इसी वजह से उससे पीछा छुड़ाने के लिए अपने दोस्त अख्तर के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। 27 फरवरी को निशा के जन्मदिन पर दोनों उसे जन्मदिन मनाने के लिए गेमनापीर रोड स्थित एक सूने नवनिर्मित मकान में ले गए। जहां आंखों पर पट्टी बांध कर चाकूओं से वार किए। इसके बाद दोनों ने‌ शव को उसी मकान के अंडरग्राउंड में ठिकाने लगा दिया। इसके बाद मौके से सबूत भी मिटा दिए। मामले का राजफाश करने वाली टीम में एएसआई बाबूलाल यादवहैड कांस्टेबल पांचारामकांस्टेबल रमेशसंदीपराजेंद्रदिनेश कुमार व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page