जयपुर hellobikaner.in राजस्थान में इस बार सर्दी की तरह गर्मी भी कहर बरपायेगी। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। प्रदेशवासी सर्दी बीतने के साथ ही अब आसमान से बरसने वाले शोलों के लिए तैयार रहें। देशभर में सर्वाधिक गर्मी झेलने वाले प्रदेश राजस्थान में इस बार तापमान का अटैक और बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने अगले तीन महिनों में औसत से ज्यादा तापमान रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की इस चेतावनी के अनुसार इस बार दिन के साथ-साथ रातें भी मुश्किल भरी हो सकती हैं।
मई और जून के महीनों में आसमान से बरसते शोले, तपती धूप और लू के थपेड़े के कारण सड़कों पर पसरा रहने वाला सन्नाटा राजस्थान की पहचान है। यह पहचान इस बार और मजबूत होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी का कहर और बढ़ेगा। इस साल गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने वाली है. गर्मी का सीजन शुरू होने के साथ ही मौसम विभाग ने इसके लिये चेता दिया है।
इन दो कारणों से ज्यादा गर्मी रहने के हैं आसार
मौसम विभाग के अनुसार इस बार मार्च से लेकर मई तक सामान्य से भी ज्यादा गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस बार दिन और रात का तापमान सामान्य से भी ज्यादा रहेगा. प्रशांत महासागर में लानीनो और हिंद महासागर में नेगेटिव आईओडी बना है। इनके कारण से इस बार गर्मी ज्यादा पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान पर ज्यादा नजर आएगा असर
मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम का असर पश्चिमी राजस्थान पर ज्यादा नजर आएगा. साफ है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में तापमान औसत से ज्यादा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात का अधिकतम और न्यूनतम तापमान ज्यादा रहेगा. दिन में जहां गर्मी झुलसाएगी वहीं रात को भी इससे राहत मिलने के आसार कम रहेंगे।