hellobikaner.in

hellobikaner.com
Share

कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से संवाद वार्ता की गई

हनुमानगढ़ hellobikaner.in  माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संजीव मागो के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) संदीप कौर द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कारागृह का वातावरण स्वच्छ पाया गया। कारागृह में निरूद्ध बंदीगण से संवाद वार्ता की गई।

 

जिला कारागृह में बंदीगण को जेल मेन्युअल के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं आदि के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना जाहिर किया। कारागृह में बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, धारा 436ए के तहत जमानत का लाभ प्राप्त करने आदि के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई। जिन बंदीगण के पास वकील नही थे उनके विधिक सहायता के आवेदन प्राप्त किए गए।

 

बंदीगण की बैरक का भी निरीक्षण करने के साथ-साथ महिला बंदी बैरक, रसोई व जिला कारागृह में लगी शिकायत पेटिका का भी निरीक्षण किया गया। प्राधिकरण सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह में लगे कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया जिनमें जिला कारागृह में लगे कैमरों में से अधिकतर केमरे खराब पाये गये। जिला कारागृह में लगे कैमरों की समस्या को दुरूस्त करवाने के संबंध में उपकारापाल को निर्देशित किया गया तथा महानिरीक्षक/महानिदेशक कारागार, जयपुर को पत्र प्रेषित किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page