हैलो बीकानेर,। जिला क्षय निवारण, केन्द्र, बीकानेर और पी.एस.आई संस्था के सयुक्त रूप से टी.बी (क्षय) रोग नियंत्रण एवं जनजागृति कार्यक्रम, के अन्तर्गत प्रताप बस्ती, में टी.बी हैल्थ केम्प का आयोजन किया गया हैं। उक्त शिविर के दोरान टीबी रोग हेतु जांच व बलगम सग्रहण किया गया। उक्त केम्प 52 मरिजों की स्वास्थ्य जांच एवं सम्भावित टीबी मरिजो के बलगम के नमुने लिये गयें।
उक्त शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सी.एस.मोदी द्वारा रोगीयों का स्वास्थ्य जांच कि गई एवं टीबी सम्बन्धि जानकारी दी गई। जिला समन्वयक विक्रम सिंह राजावत ने बताया कि टी.बी जैसी संक्रामक रोग को जड से मिटाने के लिए टी.बी रोग कि घर-घर जागरूकता अती-आवश्यक है। उक्त शिविर में चिराग भार्गव जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा बस्ती के समस्त निवासीयों को इस हैल्थ कैम्प के बारे में तथा बलगम कि जांच हेतु जागरूक करें। सुमित जोशी, कोर्डिनेटर, पीएसआई एवं उनकी टीम द्वारा बस्ति में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया।
उक्त कार्यक्रम में रामधन पंवार, जय सिंह, विक्रमसिंह पड़िहार के साथ क्षैत्र कि आशा एवं आगंनवाड़ कार्यकताओं ने सहभागीता निभाई। उक्त कार्यक्रम में बस्ति के निवासियों द्वारा शिविर के सफल आयोजन हेतु प्रयास किये।