hellobikaner.com
Share

श्रीगंगानगर, hellobikaner.in महिला कुश्ती पहलवान सरिता मोर ने कजाकिस्तान के अल्माटी में जारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किलोग्राम का खिताब अपने नाम किया है। मैच में सिर्फ दो अंक गंवाने वाली सरिता ने 2022 सत्र का पहला गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

 

तीन मुकाबलों के लिए मैट पर उतरी सरिता मोर ने तीनों मुकाबले जीते। पहले मुकाबले में सरिता ने कजाकिस्तान की डायना क्यूमोवा को 11-0 और सेमीफाइनल में ऐजान इस्मागुलोवा को 12-2 से हराया। इसके बाद फाइनल में उन्होंने अजरबेजान की अंडर-23 झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 से जीत दर्ज की। भारतीय पहलवान ने अपने सभी प्रतिभागियों को आसानी से पराजित किया।

 

यह भी उल्लेखनीय है कि सभी पहलवानों को उन्होंने 10-0 के अंतर से चित्त किया। इससे पहले सरिता मोर विश्व और एशियाई चौंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। वर्तमान में सरिता मोर श्रीगंगानगर में रेलवे की टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सियाग ने भी इस उपलब्धि पर सरिता मोर को बधाई देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखने का आह्वान किया है।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि सरिता के गंगानगर आगमन पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page