Share

सुप्रीम कोर्ट के फैसेले के बाद पूरी ऑटो इंडस्ट्री में तहलका मचा हुआ है। कंपनियों को यह आश थी की कोर्ट एक साल का वक्त देगा। अपने बीएस 3 मानक वाली मोटर साइकिलों व स्कूटरों को बेचने के लिए दो दुपहिया कंपनियों ने अंतिम बॉल पर सिक्स लगाने की कोशिश की है। सुप्रीम कोट्र से मिली निराशा के बाद अब इन कंपनियों ने अपने दुपनिया वाहनों पर 22 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया है। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा बीएस 3 इंवेंटरी हीरो व होंडा के पास है।
कुछ खबरें ऐसी भी प्राप्त हो रही है कि जिन व्यक्तियों ने 10 से 15000 के डिस्काउंट पर गाडियां खरीद ली है उन लोगों के लिए एक बड़ी दुखद घटना हो सकती है। रजिस्ट्रेशन पर बीएस ४ पोलूशन किट लगवाना अनिवार्य रहेगा जिसकी अनुमानित कीमत 17000 से 20000 के आसपास आएगी कंपनी ने अपना स्टॉक ग्राहकों के साथ एक बहुड बड़ी साजिश के साथ बेच दिया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page