बीकानेर,। मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण योजना के तहत शुक्रवार को जस्सूसर गेट स्थित एनएसपी कॉलेज में लगे शिविर में बी.डी.कल्ला व महावीर रांका आमने-सामने हो गए। शिविर में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने शहरवासियों के कार्यों को पूरा नहीं करने व पैसे जमा करवाने के बाद भी पट्टे जारी नहीं करने की बात जब यूआईटी चैयरमेन से की। इस दरम्यान कुछ बीजेपी पदाधिकारियों ने बी.डी.कल्ला से गलत रवैये से बात कही। इसको लेकर बीजेपी पदाधिकारी व कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच में बोलचाल हो गई। देखते ही देखते मामला तूं तड़ाके में तब्दील हो गया।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. बी डी कल्ला, शहर कांगे्रस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, प्रदेश कांगे्रस सचिव हाजी जिया उर रहमान, कांगे्रस नेता आनंद जोशी, बीजेपी नेता प्रदीप उपाध्याय, चंद्रमोहन जोशी, अरविन्द आचार्य, सुभाष स्वामी सहित कई कांग्रेसी व बीजेपी नेता शिविर में उपस्थित न्यास अध्यक्ष महावीर रांका और भाजपा नेताओं के बीच विवाद हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
— मैंने शिविर में हो रहे कार्यों की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी तो कुछ बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि आप कौन होते हो प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगने वाले। इस बात को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच बोलचाल हो गई। हालांकि यूआईअी चैयरमैन ने हमारी मांगों को गौर से सुनी। – डॉ. बी.डी.कल्ला, पूर्व मंत्री
— शिविर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुराने पट्टों को जारी करवाने की बात कही। बिना जांच-पड़ताल किए पट्टा कैसे जारी किया जा सकता है। – महावीर रांका, यूआईटी चैयरमेन
फोटो : राजेश छंगाणी