हैलो बीकानेर,। ग्राम राववाला की प्रवेश सड़क जो वर्षों से क्षतिग्रस्त थी आखिरकार राज्य सरकार की स्कीम ग्रामीण गौरव पथ के अन्तर्गत रविवार को यहां सीसी सड़क बनाने का कार्य शुरू हुआ तो राववाला के ग्रामीणों की वर्षों की मुराद पूरी हो गई क्योंकि बरसलपुर – रणजीतपुरा सम्पर्क सड़क से राववाला गांव में प्रवेश के लिए जो सड़क थी वो वर्षों से क्षतिग्रस्त थी और जगह-जगह गढ्ढे थे जिसके कारण आवागमन में ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
इसी वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रविवार को कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया- गौरव पथ को शुरू करने के अवसर पर सरपंच लिखमाराम, गायडखां, हाजी आतनखां, तेजसिंह शेखावत, सहीराम, सुरजाराम, जीतराम, ठेकेदार देवीलाल, छोटूराम, जुगताराम, जेईन तिवाङी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।