
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क,www.hellobikaner.com, श्रीडूंगरगढ़। करंट के तारों की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई जबकी एक गंभीर घयाल हो गया। दोपहर 1.45 बजे श्रीडूंगरगढ सीएचसी में बुरी तरह से जले और जख्मी हालत में दो व्यक्तियों को लाया गया। इसमें चूरू के आससर निवासी 15 वर्षीय बलराम की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
एक अन्य व्यक्ति कानाराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए बीकानेर रेफर किया गया । दोनो व्यक्ति कचरे की झाल से भरे टै्रक्टर पर बैठे थे और कंरट तार की चपेट में आ गए। ग्रामीण दोनो की गंभीर स्थिति देखते हुए श्री डूंगरगढ़ लाए थे।