हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर पुलिस थाना कोटगेट की प्रभावी कार्यवाही रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में तोडफोड व चोरी करने वाले आरोपीगण को थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार आरोपीगण से गहनता से पूछताछ जारी।
28 जून को प्रार्थी शशांक अरोरा पुत्र किशन कुमार अरोरा ने रिपोर्ट दी कि रात्री 08 बजे के आस-पास प्रार्थी की फर्म मैसर्स अरोरा यार्न प्राईवेट लिमिटेड में सफेद होण्डा सिटी कार में आए 4-5 लड़के आए, जिन्होंने स्टाफ के साथ मारपीट की तथा फैक्ट्री का गेट तोड़ दिया व फैक्ट्री के बाहर खड़ी प्रार्थी की गाडी के सीसे तोड़कर उसमें से मोबाईल व पर्स चोरी तथा नगदी चोरी कर लिए व जान से मारने की धमकियां दी जिस पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश श्रीमती सीरकौर उप निरीक्षक के सुपुर्द की गई।
पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओमप्रकाश चौधरी आरपीएस के निर्देशन में वृताधिकारी वृत नगर पवन भदौरीया आरपीएस के नेतृत्व में गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुवे मुखबीर की ईतला से आरोपीगण 01. सलमान उर्फ सोनू पुत्र भानू खां उर्फ मंजर खां जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पीपल गट्टे के पास बीकानेर 02. शाहरुख खान पुत्र मोहम्मद आरीफ जाति मुसलमान उम्र 24 साल भगवानपुरा बस्ती इण्डस्ट्रीयल एरीया रोड नम्बर 01 बजरी की खान के पास बीकानेर 03. मनीष सौंलकी पुत्र पप्पू सौलंकी जाति माली उम्र 19 साल निवासी गौरख नगर रोड नम्बर 08 चौधरी कॉलोनी गंगाशर बीकानेर 04. समीर कायमखानी पुत्र रशीद खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 20 साल निवासी गली नम्बर 05 धोबी तलाई पीएस कोटगेट बीकानेर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से अनुसंधान जारी हैं।